टीवी जगत में टीआरपी (टेलीविज़न रेटिंग प्वाइंट्स) किसी भी शो की सफलता का मापदंड होती है। कई टीवी शोज़ खराब टीआरपी के कारण बंद हो चुके हैं और कुछ पर तो बेकार और बोरिंग कहानी के चलते बहुत जल्दी ही ताला लग गया। एक बार फिर ऐसा होने वाला है, क्योंकि कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स की टीआरपी गिरती जा रही है। इस लिस्ट में ‘इमली’ से लेकर ‘कयामत से कयामत तक’ का नाम शामिल है।
कौन-कौन से शोज़ हो सकते हैं बंद?
- खट्टा मीठा प्यार हमारा
स्टार प्लस का यह सीरियल दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकामयाब रहा है। अनिवाश मिश्रा और प्रेरणा सिंह के लीड रोल वाले इस शो की खराब टीआरपी के चलते मेकर्स जल्द ही इसे बंद कर सकते हैं।
- पांड्या स्टोर
इस शो की कहानी दर्शकों को खींचने में सफल नहीं हो पाई। शो का आखिरी एपिसोड 23 मई को शूट किया जा चुका है, और जल्द ही यह ऑफ एयर होने वाला है।
- कयामत से कयामत तक
तृप्ति मिश्रा और करम राजपा की जोड़ी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई। लगातार खराब टीआरपी के चलते यह शो भी जल्द ही बंद होने वाला है।
- श्रीमद रामायण
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला यह शो शुरुआती दिनों में बेहतरीन टीआरपी बटोरने में सफल रहा, लेकिन अब इसकी कहानी दर्शकों को बोर करने लगी है। खराब टीआरपी के चलते मेकर्स इसे बंद करने का प्लान बना रहे हैं।
- तेरी मेरी डोरियां
शुरुआत में अच्छी टीआरपी बटोरने के बाद यह सीरियल अब दर्शकों का ध्यान खींचने में असफल हो रहा है। इसके बंद होने की भी संभावना जताई जा रही है।
- इमली
स्टार प्लस का हिट शो ‘इमली’ एक समय में टॉप 3 में शामिल था, लेकिन अब मेकर्स ने इसे अचानक बंद करने का फैसला ले लिया है। दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता के बावजूद, गिरती टीआरपी ने इसका हाल खराब कर दिया।
- दबंगी
माही भद्रा और हिमानी चावला स्टारर यह शो भी खराब टीआरपी के चलते अगले महीने तक बंद हो सकता है।
क्यों हो रही है शोज़ की टीआरपी कम?
इन शोज़ की टीआरपी गिरने के कई कारण हो सकते हैं। एक मुख्य कारण बोरिंग और दोहराई जाने वाली कहानियां हैं, जो दर्शकों को बांध कर रखने में नाकामयाब हो रही हैं। इसके अलावा, नए और इनोवेटिव कंटेंट की कमी भी एक बड़ी समस्या है। दर्शक अब कुछ नया और रोचक देखना चाहते हैं, और अगर कोई शो उन्हें यह देने में असफल होता है, तो उनकी रुचि कम हो जाती है।
टीवी शोज़ की दुनिया में टीआरपी का खेल बहुत ही क्रूर होता है। एक तरफ जहां कुछ शोज़ दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ शोज़ दर्शकों का ध्यान खींचने में नाकामयाब रहकर बंद हो जाते हैं। अब देखना यह है कि इन शोज़ की जगह कौन से नए और रोचक शोज़ लेते हैं।