खनिज विभाग की बड़ी लापरवाही फर्जी अंक सूची लगाकर सिपाही ने की 43 वर्ष नौकरी

टीकमगढ़ जिले के खनिज विभाग में पदस्थ सिपाही कमला प्रसाद बिलथरिया 43 वर्षो से विभाग में 10वी क्लास की फर्जी मार्कशीट के जरिए शासकीय सेवा करता रहा 31 अगस्त को रिटायरमेंट भी होने वाला है


मार्कशीट में न तो जन्म तारीख अंकित है और न ही 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने संबंधी वर्ष की जानकारी दी गई है ऐसे सवाल यह है की आखिर विभागीय अधिकारियों को यह कैसे दिखाई नहीं दिया इसे लापरवाही कहें या मिलीभगत
आरटीआई कार्यकर्ता ओमप्रकाश प्रजापति ने जब इस इस संबंध में जानकारी निकलवाई तब यह लापरवाही सामने आई आरटीआई कार्यकर्ता ओमप्रकाश प्रजापति ने कलेक्टर टीकमगढ़ को लिखित आवेदन देकर फर्जी तरीके से शासकीय सेवा का लाभ लेने वाले सिपाही कमला प्रसाद बिलथरिया के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है आवेदन के साथ ओमप्रकाश प्रजापति ने सिपाही की फर्जी अंकसूची की सत्यापित छायाप्रति भी संलग्न की है ऐसे में अब देखना यह होगा कि टीकमगढ़ कलेक्टर महोदय दोषी कर्मचारी के विरुद्ध क्या कार्यवाही करते हैं साथ विभाग के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर भी गाज गिरना लाजमी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *