आज क्रीड़ा भारती जिला सिंगरौली के ब्लॉक चितरंगी की बैठक सामुदायिक भवन चितरंगी मे रखी गई जिसमे क्रीड़ा भारती ब्लॉक चितरंगी के कार्यकारणी का गठन कर विभाग प्रमुख सुखचैन शुक्ल द्वारा कार्यकारणी की घोषणा की गई ,जिसमे संरक्षक दिनकर बैस, सह संरक्षक लक्ष्मण सिंह बैस, संयोजक लाल कुमार सिंह, सह संयोजक लाल सुंदर सिंह,अध्यक्ष उमाशंकर सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव बैस, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मंत्री भूपेंद्र बैस, सह मंत्री अश्वनी प्रताप सिंह, क्रीड़ा केंद्र प्रमुख जगदीश सिंह, क्रीड़ा केंद्र सह प्रमुख पवन कुमार बैस को बनाया गया। इस अवसर पर विभाग प्रमुख सीधी सिंगरौली क्रीड़ा भारती सुखचैन शुक्ल, जिला संयोजक डा. विनोद राय, सह संयोजक लाल बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला मंत्री सुनील सिंघम शाह,प्रवीण सिंह, सुनील सिंह, राम रहिश, मुकेश बैस, शिव प्रसाद पाल उमा शंकर बैस केकराव सहित कई खेल प्रेमी व खिलाडी उपस्थित रहे।
सिंगरौली/सीधी से कैमरा मैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट
क्रीड़ा भारती जिला सिंगरौली के ब्लॉक चितरंगी के कार्यकारणी का हुआ गठन
