पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दिनांक 18/02/2025 को पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में सीसीटीएनएस के माध्यम से कोर्ट को ऑनलाइन चालान भेजने की प्रक्रिया में आ रही त्रुटियों के समाधान हेतु कोर्ट मुंशी,सीसीटीएनएस ऑपरेटर,कोर्ट के कंप्यूटर ऑपरेटर की समन्वय बैठक ली गई ।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों एवं कोर्ट के ऑपरेटरों से चर्चा करते हुए बताया कि सीसीटीएनएस के माध्यम से ऑनलाइन चालान प्रक्रिया में न्यायालय द्वारा बताई गई कमियों /त्रुटियों के तकनीकी समाधान करने की आवश्यकता है जिसका आवश्यक तकनीकी सहायता हेतु सीसीटीएनएस शाखा की सहायता से समुचित समाधान करना सुनिश्चित करें । ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके ।
🔻उक्त बैठक में न्यायालय के कंप्यूटर ऑपरेटर,कोर्ट मुंशी एवं सीसीटीएनएस शाखा से प्रधान आरक्षक सुनील प्रजापति,प्रधान आरक्षक (कंप्यूटर) रत्नेश बेडिया सहित जिले के सभी थाना में कार्यरत सीसीटीएनएस ऑपरेटर आरक्षक शामिल हुए ।