पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
🔺इसी तारतम्य में थाना कोतवाली अंतर्गत चौकी खिरिया क्षेत्र में दिनांक 16-02-25 को अज्ञात आरोपी द्वारा दिन मे घर मे घुसकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने की घटना घटित हुई थी जिस पर थाना कोतवाली टीकमगढ के अप क्र 116/25 धारा 331(3) 305 (ए) बीएनएस मे कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
🔺उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
🔺पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर उक्त चोरी के संदेहियों को पकड़ा एवं सख्ती से पूंछताँछ की गई जिस पर आरोपी दिनेश पिता कूरा कुशवाहा उम्र 22 साल निवासी ग्राम करमारई ने उक्त चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी गया माल मसरूका सोने चांदी के जेबरात कुल कीमती ₹48800/- का आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया ।
🔺उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी खिरिया उप निरी रामसेवक झा ,प्र आर 434 संजीव कुमार ,आरक्षक अरविन्द सिंह ,संतोष वर्मा ,भूपेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मनीष सोनी की रिपोर्ट