कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के सटोरियों पर की गई छापामार कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर टीकमगढ़ शहर के विभिन्न क्षेत्र में सक्रिय सटोरियों पर छापामार कार्यवाही कर सट्टा खिलाते पकड़ा गया जिसमें आरोपियों जान मुहम्मद पिता अब्दुल ग़फ़्फ़रू उम्र 54 साल निवासी बादान मुहल्ला,ओमप्रकाश पिता कमलेश कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी ताल दरवाजा,इक़बाल पिता अकबर खान उम्र 30 साल निवासी सेल सागर,राजू पिता शबू ख़ान उम्र 42 साल निवासी लक्कड़खाना टीकमगढ़ पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 122/25,123/25,124/25,125/25,128/25 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम अन्तर्गत आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्ची,पेन,मोबाइल जप्त कर प्रकरण पंजीबध कर विवेचना में लिया गया ।

🔺उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा ,प्रधान आरक्षक रतिराम अहीरवार,प्रधान आरक्षक धर्मदास अहीरवार,प्रधान आरक्षक सुखदीन ,प्रधान आरक्षक भरत लड़िया,प्रधान आरक्षक अनुराग चंदेल,आरक्षक गजेन्द्र,ऋषि बाबू सहित थाना कोतवाली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

🔺 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *