आज “केन बेतवा लिंक परियोजना” जनजागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा जी भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष मोहन गिरि जी, जतारा एसडीम शैलेंद्र सिंह, केन बेतवा लिंक परियोजना ई ई साहब, एसडीओ रजनीश तिवारी पटवारी सचिव व जनप्रतिनिधि किसान, मातृशक्ति, शिक्षक व छात्र-छात्राओं के मौजूदगी में हुआ जिसमें केन बेतवा लिंक परियोजना के ई ई साहब ने कहा कि यह परियोजना टीकमगढ़ जिले के लिए वरदान सावित होंगी / इसके बाद भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष शिवमोहन गिरि ने सभी से कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी एवं नदी जोड़ो अभियान की पहली कड़ी है जिसकी शुरुआत बुंदेलखंड से हो रही है इस परियोजना से टीकमगढ़ जिले की चार तहसीलों के 131 गाँव लाभान्वित होंगे इसका जो पानी आएगा जैविक खाद युक्त रहेगा इसके बाद जिलाध्यक्ष ने सभी से कहा की आज हमारे देश में उच्च रक्तचाप, शुगर कैंसर, के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं अगर हमारे जिले का किसान जैविक एवं प्राकृतिक खेती अपनाता है तो रोग मुक्त होगा इसके बाद जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा जी ने सभी से कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ ग्राम कलरा से होना एक सौभाग्य की बात है इस परियोजना के जन जागरण को इसकी उपयोगिता बताई जाएगी इसके बाद सभी से एक जल संरक्षण को लेकर सामूहिक शपथ भी दिलाई गई ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट