भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ के जिलाध्यक्ष शिवमोहन गिरि ने आज एक ज्ञापन टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा को सौंपा जिसमें मांग कि डीएपी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए जिससे किसानों की खाद की समस्या हल हो सके, सभी सरकारी व निजी दुकानों पर रेट व स्टॉक सूची चस्पा हो जिससे किसान लूट से बच सके, खाद की काला बाजारी करने वालों पर रासुका की कार्यवाही हो, खाद वितरण का सुबह 9 बजे से हो, अधिक मूल्य पर खाद विक्रय करने वाले दुकानदारों पर प्राथमिकता से एफआईआर दर्ज कराई जाय, खाद का वितरण शासन की सतत निगरानी में हो जिससे किसानों को परेशानी न हो, जिले की विभिन्न तहसीलों खरगापुर, मोहनगढ व दिगौड़ा में नगद विक्री केंद्र शुरु किए जाए, खाद के लिए पर्याप्त काउंटर बढ़ाए जाए। इसके पहले भी 6 नवंबर को भारतीय किसान संघ ने तहसीलों में तहसीलदार के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री व कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा था जिससे भी व्यवस्था नही सुधरी। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष के साथ में जिला जैविक खेती प्रमुख संतोष राजपूत व जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रामगोपाल विश्वकर्मा मौजूद रहे।
मनीष सोनी की रिपोर्ट