कारी वासियों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की संपत्ति के अवैध हस्तांतरण के संबंध में कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

टीकमगढ़/कारी। आज स्थानीय कलैक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में नगर परिषद कारी के आमनागरिकों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारी की चल / अचल संपत्ति के अवैध हस्तांतरण के संबंध में कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर सुशील कुमार तोमर को ज्ञापन सौंपा। दपतियां टांगकर नारेवाजी की गई ,कारी वासियों ने बताया कि शिक्षा समिति शासकीय उ मा विधालय कारी की चल /अचल संपत्ति का जो फर्जी प्रस्ताव हस्तांतरण के संबंध में लगाया गया है उसमें प्रस्ताव क्रमांक का उल्लेख नहीं किया गया है जबकि प्रस्ताव रजिस्टर पर प्रस्ताव क्रमांक का उल्लेख किया जाता है प्रस्ताव को टंकण किया गया है।साथ ही शिक्षा समितियों के पदाधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं जबकि शिक्षा समिति कारी के पदाधिकारियों ने स्वयं जानकारी दी उनके द्वारा कोई प्रस्ताव पारित या हस्ताक्षर नहीं किए गए।साथ ही संपूर्ण स्टाफ का संविलियन नहीं हो जाता तब तक संपत्ति निकाय को नहीं दी जा सकती ऐसा आवेदन पत्र कार्यालय में जमा है और संपत्ति के हस्तांतरण के संबंध में साधारण सभा की बैठक नहीं बुलाई गई है ,न ही प्रस्ताव पारित किया गया।इस पर अगर एक हफ्ते के अंदर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो सभी जन आत्मदाह करेंगे । वहीं अधिकारियों द्वारा गांव वालों को कार्यवाही करने का अस्वासन दिया गया है।ज्ञापन सौंपने वालों में कारी निवासी सुरेश नारायण पंडित,चतुर बिहारी तिवारी,मंजू श्रीवास्तव, जगदीश रिछारिया, मनोज पंडित,राजेश दीक्षित,मुन्नी गिरी गोस्वामी, सतीश पंडित,देविकीनंदन पंडित, सीताराम रैकवार,प्यारेलाल रैकवार,शुभम पंडित, विनोद पंडित,पुंटू धोष, मनु पाल, छोटेलाल रैकवार, गुलाब कुशवाहा ,रधुवीर सेन आदि बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *