टीकमगढ़ जिले की राजनीति में एक उभरता हुआ चेहरा रजनी प्रणव जायसवाल किसी पहचान की मोहताज नहीं
सामाजिक कार्यों और जनसेवा के प्रति इनका लगाव और समर्पण इनकी कर्मठता को दर्शाता है
महिला हो या पुरुष वर्ग हर कोई इनकी कर्मठता की सराहना करते देखा जा सकता है
अन्नम रक्षाम समिति का गठन कर वैवाहिक तथा अन्य समारोहों में बचे हुए भोजन को एकत्रित कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य हो या मातृ शक्ति संगठन के सहयोग से वृद्धजनों की उचित सेवा शहर में संचालित हर अच्छे कार्य में सहभागिता के जरिए रजनी प्रणव जायसवाल ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया है
भाजपा ने जिले की महिला वोटर्स को साधने महिला जिला अध्यक्ष का दाव खेला है
ऐसे में कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष के रूप में रजनी प्रणव जायसवाल को यह जिम्मेदारी देती है तो निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी जिले में मजबूती से अपना जनाधार बनाए रखने में सफल हो सकती है
मनीष सोनी की रिपोर्ट