क़ानून व्यवस्था के नए प्रहरी बने 56 नव आरक्षक — पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने सौंपे नियुक्ति आदेश

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक औपचारिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा 56 नव नियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति आदेश प्रदान किए गए। इस गरिमामय अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान सहित कार्यालयीन स्टाफ की उपस्थिति रही।

👉कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक द्वारा नव आरक्षकों के विभाग में प्रथम प्रवेश के उपलक्ष्य में सौहार्दपूर्ण स्वागत एवं बधाई संदेश के साथ हुआ। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में मंडलोई ने कहा:-
“आरक्षक पद पुलिस बल की रीढ़ की हड्डी होता है। समाज में कानून-व्यवस्था की स्थापना, जनमानस में सुरक्षा का विश्वास और अपराध नियंत्रण में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण एवं केंद्रीय होती है।”

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि कर्तव्यबोध, अनुशासन, और सेवा भावना से परिपूर्ण एक सद्गुण आधारित दायित्व है। नव आरक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह अपेक्षा व्यक्त की कि वे जनता के प्रति संवेदनशील, निष्पक्ष, तथा अनुशासित आचरण को अपनी सेवा का आधार बनाएं।

👉पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में होने वाली प्रशिक्षण प्रक्रियाओं एवं मैदानी कर्तव्यों में सभी नव नियुक्त आरक्षकों को ईमानदारी, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता की कसौटी पर पूर्ण खरे उतरना होगा।

🔸कार्यक्रम के समापन पर सभी नव आरक्षकों को मुँह मीठा कराकर, उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दी गईं। यह अवसर नव नियुक्त कार्मिकों में आत्मविश्वास, सेवा के प्रति समर्पण एवं संगठन के प्रति गौरवबोध के भाव को प्रबल करने वाला सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *