टीकमगढ़। नई बस स्टैंड पर स्थित कलश मैरिज गार्डन में चतुर्थ वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा, मातृशक्ति,शहर वासी व बुंदेलखंड क्षेत्र के वरिष्ठ जन उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत आरती के साथ हुई, कार्यक्रम में फूलों की होली खेली गई व एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख संत बबलू चौकी वाले महाराज, झीर की बगिया संत, धुरकोट मंदिर के संत व बगाज की बगिया के संतो का आशीर्वाद रहा मिला। वही बुंदेली भजनों से कलाकारों ने सबका मन मोह लिया और सब जमकर झूमे, राधा कृष्ण की मनमोहक फूलों की होली देख लोग आनंद से भर आए ।बुंदेली कलाकारों में कवि राजेंद्र विदुआ, श्रीमती सविता यादव, श्रीमान नीलम यादव, एंकर वर्षा यादव व राजकुमार विश्वकर्मा की समस्त टीम मुख्य रूप से उपस्थित रही। सभी के लिए बुंदेली भोज का भी आयोजन किया गया। सेवा एवं संकल्प के सौं रविवार और जनता के आशीर्वाद स्वरुप पूर्ण हुए हैं जिसकी माध्यम से प्रत्येक रविवार अपने वार्ड में आपका नेता आपके द्वारा रहा है इस प्रकार की थीम रखी गई। पूरे बुंदेलखंडी क्षेत्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है जहां वह महानगर की होली न मना कर अपने क्षेत्र की इस भव्य होली में शामिल हुए हैं। कार्यक्रम के आखिर में संतों व कलाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे रानू ने कहा कि राजनीति सेवा के लिये चुनी है, जनता के साथ खड़े रहना मेरा धर्म है, साथ ही कहा कि समिति के सभी के सहयोग से यह भव्य होली मिलन कार्यक्रम चतुर्थ वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ है, जिसमें सभी को संतों का आशीर्वाद मिला , सभी लोगों ने फूलों की होली खेली व एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी, होली का यह पावन पर्व भाईचारे ,सौहार्द व प्रेंम का प्रतीक माना जाता है, जिसमें आज क्षेत्र के 4 से 5 हजार लोग शामिल हुए, यह होली धार्मिक रूप से भी मुख्य केंद्रित रही जहां भजनों द्वारा लोगों में भक्ति का भाव आया है , हिंदू संस्कृति का उद्भव सच्चे मायनों व हिंदू राष्ट्र की कल्पना तभी संभव है जब हमारे धार्मिक कार्यक्रम बृहद होंगे
मनीष सोनी की रिपोर्ट