कन्या पूजन उपरांत हुआ तहसील भवन दुधमनिया का लोकार्पण कार्यक्रम

आज दुधमनिया तहसील भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में आदरणीय श्रीमती संपत्तिया उईके (मंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन) प्रभारी मंत्री सिंगरौली, अध्यक्षता कर रही आदरणीया राधा सिंह जी (पंचायत राज्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री मध्य प्रदेश शासन) विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय रामनिवास शाह (विधायक सिंगरौली) आदरणीय सुंदर शाह (जिला अध्यक्ष भाजपा सिंगरौली)आदरणीय दिलीप शाह जी (सिंगरौली विकास प्राधिकरण अध्यक्ष) आदरणीय देवेश पांडेय जी (नगर निगम अध्यक्ष सिंगरौली) आदरणीय अमर सिंह जी (पूर्व विधायक चितरंगी) आदरणीया अर्चना सिंह जी (जिला पंचायत अध्यक्ष सिंगरौली) सियादुलारी (जनपद अध्यक्ष चितरंगी), सुरेंद्र प्रताप सिंह (विधानसभा संयोजक चितरंगी), डॉ रविन्द्र सिंह जी (जिला उपाध्यक्ष भाजपा सिंगरौली) आदरणीय चंद्रिका प्रसाद बैस (जिला उपाध्यक्ष भाजपा सिंगरौली) आदरणीय लालपति साकेत (महामंत्री भाजपा सिंगरौली) आदरणीय आदित्य प्रताप सिंह (वरिष्ठ भाजपा नेता) योगेंद्र द्विवेदी (वरिष्ठ भाजपा नेता) राम जी गुर्जर (वरिष्ठ भाजपा नेता) एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गण तथा सभी पार्टी के पदाधिकारी गण एवं जनता जनार्दन उपस्थित रही।

आज से यह तहसील भवन आदरणीया मंत्री महोदया के द्वारा जनता जनार्दन को समर्पित किया गया।
नवीन तहसील भवन का लागत 7.95 लाख से निर्मित हुई है जिसमें सर्व सुविधायुक्त भवन है। नवीन तहसील भवन में तीन कोर्ट बनाए गए हैं,तहसीलदार रूप एवं मीटिंग हॉल, आर आई कमरा, पटवारी हाल जैसे कई कमरों एवं हालो का निर्माण किया गया है।
सिंगरौली / सीधी से कैमरा मैन सूर्य प्रताप सिंह चंदेल के साथ बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *