कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी पतरस बड़ा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को ग्राम जमडार थाना कोतवाली टीकमगढ़ में महेंद्र कुमार अहिरवार तनय स्वर्गीय रामदीन उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जमनार थाना कोतवाली टीकमगढ़ के कब्जे से 17 पेटी पेट मसाला मदिरा एवं 08 पेटी पेट प्लेन मदिरा कुल 25 पेटी अवैध मदिरा जिसकी कीमत लगभग रुपये 113000/- है जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया कार्रवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजय सिंह एवं आबकारी आरक्षक सीताराम सिंह, यशपाल सिंह होमगार्ड सेनिक पी एन अहिरवार उपस्थित रहे आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया
मनीष सोनी की रिपोर्ट