पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों धार्मिक स्थल,होटल,लॉज,पिकनिक पॉइंट आदि सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों पर लगातार नज़र रखने सहित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ एवं जतारा के मार्गदर्शन में समस्त थाना/ चौकी प्रभारियो द्वारा दिनांक 02.02.2025 को समस्त थाना/चौकी अंतर्गत पुलिस द्वारा मोबाइल पार्टियों,पैदल पार्टियों के माध्यम से रात्रि में गश्त करते हुए 33 गुंडा ,15 निगरानी बदमाशों , पूर्व में चोरी के अपराधों में पकड़े गए चोरों ,जेल से रिहा हुए पूर्व अपराधियों को औचक रूप से चैक किया गया जो अपने पते पर मिले उनसे दैनिक जानकारी ली गई एवं जो पते पर नहीं मिले उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई ।
पुलिस की रात्रि गश्त पार्टियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक स्थलों, स्थानों,सराफा दुकानों,न्यायालय परिसर,ट्रेजरी,बैंक,एटीएम सहित महत्वपूर्ण स्थानों को चैक किया गया एवं देर रात्रि में फालतू घूम रहे युवाओं/व्यक्तियों से पूंछ ताँछ की गई एवं संदिग्ध स्थिति को देखते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई ।
🚨 टीकमगढ़ पुलिस की युवाओं से अपील है कि रात्रि में सार्वजनिक स्थलों पर एवं सड़कों पर बिना किसी कारण के न घूमे एवं न ही किसी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों में शामिल हों
🚨 टीकमगढ़ पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही दैनिक रूप से लगातार जारी रहेगी
मनीष सोनी की रिपोर्ट