आदर्श ग्राम खेरा में जन सूचना केंद्र, वाचनालय और संस्कार केंद्र का भव्य उद्घाटन

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था पुण्यभूमि समाज सेवा समिति खरगापुर और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खेरा के द्वारा जन सूचना केंद्र, वाचनालय व संस्कार केंद्र आदर्श ग्राम खेरा सेक्टर देरी खरगापुर विकासखंड बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश मैं आज दिनांक 12 /01/ 2025 को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद माननीय उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक निदेशक महोदय द्वारा शासकीय योजनाओं का उद्बोधन और मार्गदर्शन मिला आदर्श ग्राम को बनाने के लिए एक जन सूचना केंद्र एवं वाचनालय व संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसमें शासकीय योजनाओं एवं ज्ञान मार्ग की पुस्तक जैसे गीत रामायण उन सभी का इस केंद्र के माध्यम से वाचनालय करवाया जाएगा यह अफसर आज महान प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती पर यह कार्य का शुभारंभ किया गया जनप्रतिनिधियों द्वारा जन सूचना केंद्र और संस्कार केंद्र सह पुस्तकालय का उद्घाटन धूमधाम से किया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष श्री बाबू लाल यादव मंडल प्रतिनिधि राजाराम कुशवाहा सरपंच पथरगुआ डॉ लखन यादव जी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिसमें धीरेंद्र जी पांडे कार्यपालक निर्देशक श्रीमान मोहन जी नागर उपाध्यक्ष जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ तथा श्रीमान दिनेश जी उमरिया संभाग समन्वयक जी द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी का मार्गदर्शन किया यह अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खेरा और पथरगुआ के अध्यक्ष श्री रामसिंह पायक ओर दुर्गसिंह नवांकुर संस्था प्रमुख श्री मनीष कुमार सोनी उद्घाटन में आए हुए सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया गया जिसमें उपस्थित ग्राम के लोगों की उपस्थिति में उनको गीता का एवं रामायण का विमोचन किया है उपस्थित लोगों का सम्मान किया गया समिति ओर जन सूचना केंद्र प्रभारी उपेंद्र सिंह पायक, पुस्तकालय प्रभारी आजेंद्र सिंह, ओर संस्कार केंद्र प्रमुख बर्षा सिंह को सम्मानित किया गया संस्था प्रमुख मनीष कुमार सोनी द्वारा इस अवसर पर ग्राम के प्रागी साहू, भगवानदास लोधी, आनंदी लोधी, लाखन सिंह, राजेंद्र अहिरवार, लक्ष्मण कुशवाहा, समय राजा, संस्कार केंद्र के बच्चे आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *