पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता और जनसेवा की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए टीकमगढ़ जिले के चार थानों — कोतवाली, देहात, जतारा एवं दिगोड़ा — को आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हुए जिन्हें पुलिस महानिरीक्षक, सागर ज़ोन, डॉ. हिमानी खन्ना पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में दिनांक 18/06/2025 को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई की उपस्थिति में संबंधित थाना प्रभारियों को प्रदान किए गए।
👉यह प्रतिष्ठित प्रमाणन पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के सतत निर्देशन, निगरानी एवं प्रयासों का प्रतिफल है। उनके मार्गदर्शन में इन थानों ने रिकॉर्ड संधारण, नागरिकों से संवाद, कार्य प्रणाली में पारदर्शिता एवं सेवा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार करते हुए आईएसओ निरीक्षण मापदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया।
👉आईजी डॉ. हिमानी खन्ना ने प्रमाण पत्र वितरित करते हुए पुलिस अधीक्षक के प्रयासों की विशेष सराहना की तथा संबंधित थाना प्रभारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणन जिले की पुलिस व्यवस्था के प्रति नागरिकों के भरोसे को और प्रगाढ़ करेगा तथा अन्य थानों के लिए एक उदाहरण स्थापित करेगा।
इस अवसर पर जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मनीष सोनी की रिपोर्ट