पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन थाना देहात पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। दिनांक 6.8.24 को थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि गुप्ता को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की धजरई तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी देहात द्वारा मय पुलिस बल के ग्राम दुर्गापुर के पास पहुंच कर देखा कि ग्राम मवई तरफ से एक सफेद स्कॉर्पियो वाहन आ रहा है जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उस स्कॉर्पियो के ड्राइवर द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी साइड में रोककर गाड़ी छोड़कर भाग गया। गाड़ी को चेक किया गया उसमें कार्टून के डिब्बो में अवैध देसी एवं प्लेन मसाला शराब कुल 180 लीटर कीमती₹85000/- की एवं एक स्कॉर्पियो वाहन जिसका नंबर एमपी 21 सीए 4289 है, कीमती करीबन 700000/- रुपए की कुल मसरूका 7,85000/-रुपए का मौके से ज़ब्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि गुप्ता, प्रधान आरक्षक मोइन खान, प्रधान आरक्षक रज्जन रैकवार, आरक्षक मनोज नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मनीष सोनी की रिपोर्ट