टीकमगढ़ अमर शहीद महिला अंतर्राज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट टीकमगढ़ भव्य रेली के संयोजक विनय प्रताप सिंह ने बताया की पहले क्रांति गौड़ का अपने गृह निज निवास पर भव्य स्वागत किया गया साथ मे परिजनों के साथ आत्मीय बात चीत हुई और इंग्लैंड टूर की चर्चाये हुई साथ मे आस पडोसी के साथ फोटो सेशन के बाद परिवार के साथ साल श्रीफल भेट कर स्वागत किया गया इसके बाद राय क्रिकेट अकेडमी टीकमगढ़
मे स्वागत समाहरोह रखा गया जहाँ राय बर्ल्ड स्कूल के छोटे छोटे बच्चों के साथ टीचर्स स्टाफ मौजूद रहे
विनय प्रताप सिंह ने बताया की आज बड़े गौरव की बात है की अमर शहीद महिला अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट मे 10 बर्षा से खेल रही
(स्टूडेंट बहिन ) राय क्रिकेट एकेडमी टीकमगढ़ टीम से कप्तान के रूप मे अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी क्रांति गौड़ ने आज अमर शहीद टूर्नामेंट नजरबाग़ को अमर करदिया है मेरा सपना था की बहिनों बेटिओं का टूर्नामेंट कराऊ जिससे बेटियों को खेलने का एक प्लेटफार्म मिले और उसी प्लेटफार्म से आज अंतर्राष्ट्रीय टीम मे 6 बिकिट लेकर टीकमगढ़ के साथ नाम रोशन किया
राय क्रिकेट अकेडमी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केके श्रीवास्त ने कहा की बेटी क्रांति गौड़ ने आज पूरे बुंदेलखंड का नाम देश विदेश मे रोशन किया है जैसे रेल की पटरियों होती है ट्रैन हमेशा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को चलाया जाता है बही लाल झंडी से ट्रैन को रोका जाता है बैसे ही बेटी क्रांति गौड़ को पर्वत की बही नदी बनना है जो झरना की तरह सीधे समुद्र तक का रास्ता तय करती है उसी के साथ विनय प्रताप सिंह का धन्यबाद करता हूँ की अमर शहीद टूर्नामेंट मे चार चाँद लगाकर महिला टूर्नामेंट को अमर कर दिया
मुख्य अतिथि के रूप मे अजय यादव ने बताया की क्रांति गौड़ को अमर शहीद महिला टूर्नामेंट मे बहुत बर्षो से देख रहा हूँ मुझे क्रांति गौड़ को देख कर ही लगता था की ये बेटी एक दिन बहुत आगे जाएगी और आज बिटिया ने कर दिखाया है अमर शहीद टूर्नामेंट के संयोजक विनय प्रताप सिंह और उनकी टीम को बहुत बहुत शुभकामनायें ऐसे ही अमर शहीद टूर्नामेंट कराते रहे जिससे बच्चों को अच्छा प्लेटफार्म मिलता रहे
अमर शहीद टूर्नामेंट के सरक्षक डॉ विनोद राय ने बताया की क्रांति गौड़ अब बेटियों की एक सोच बन गई है अब टीकमगढ़ जिले की बेटियां अब क्रांति गौड़ बनना चाहती है क्रांति गौड़ शुभकामनायें एक दिन अंतर्राष्ट्रीय टीम की कप्तान बनोगे
आज के आयोजन के मुख्य अतिथि रहे केके श्रीवास्तव, अजय यादव, डॉ विनोद राय, मधुकर उपाध्याय, प्रवेन्द्र गुप्ता, रोहित वैध, अरविंद्र श्रीवास्तव, शैलेन्द्र अवस्थी, हरी सिंह वीरसिंह
मनीष सोनी की रिपोर्ट