अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर कार्यकारिणी की सत्र 2024–25 घोषित एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

विद्यार्थी परिषद सदैव ही छात्र हितों एवं राष्ट्र हित में कार्य करने वाला एक गैर राजनीतिक संगठन है कल स्वामी विवेकानंद हाल पीजी महाविद्यालय में संगठन के पदाधिकारीयो ने निर्वाचन पद्धति से नगर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें महाकौशल प्रांत के प्रांत सह मंत्री आशय वर्मा एवं विभाग संगठन मंत्री सौमित्र देव सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही निर्वाचन अधिकारी विभाग प्रमुख डॉक्टर पीयूष दीक्षित एवं जिला संयोजक अजय सिंह गौर एवं विभाग छात्रा प्रमुख सुश्री अंजलि सिंह ने कार्यकारिणी की घोषणा की कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद एवं विद्या की देवी मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर की गई तत्पश्चात डॉक्टर सौमित बनर्जी ने विद्यार्थी परिषद के वर्ष भर के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया साथ ही सैकड़ो छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए । गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले के साथ अपने माता-पिता को गौरवान्वित करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष सम्मानित करता है उत्साहित छात्रों ने ढोल नगाड़ों से पुरस्कृत छात्रों का स्वागत किया गौरतलब है कि परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो सम्पूर्ण भारत वर्ष में 31 लाख सदस्यता करता है एवं छात्रों को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने का काम करता है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश की प्रवीण सूची में स्थान पाने वाले छात्र एवं उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया । आगे के क्रम में कार्यक्रम में नगर कार्यकारिणी घोषित करते हुए नगर अध्यक्ष के दायित्व पर श्री डॉ. सौमीत बनर्जी निर्वाचित हुए एवं नगर मंत्री श्री ध्रुव लखेरा निर्वाचित हुए । इसी क्रम में सुमन विश्वकर्मा, अतुल डोंडेरिया , मोंटी उत्मलिया, अतुल झा, राधेश्याम लोधी को नगर सह मंत्री की जिम्मेदारी मिली । श्री आर.के. जैन, श्री आनंद राजपूत, श्री गौरव रावत , श्री अनुराग श्रीवास्तव , श्री विनीत श्रीवास्तव जी को नगर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली । इसी क्रम में 55 अन्य कार्यकर्ताओ को भी विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपी गई । इस कार्यक्रम में विवेक ठाकुर, अतुल शर्मा , स्मृति खरे , समीर बाल्मीक , अशोक अहिरवार , अभि सेन , तेजस्वी करोसिया, संध्या सेन , प्रभु दयाल कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, योगेश रैकवार , सीताराम रैकवार, देशराज, हर्ष लखेरा, दिशा परिहार, अनुज यादव करी, अंकुल यादव करी, रूपेश कुमार, विशाल पाठक, कशिश खुशी द्विवेदी, भूमि मिरचंदानी, सृष्टि वैद्य, भूमि जैन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

मनीष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *