नाम पता गिर.स्थाई वारंटी-
01- छोटई पिता रामकुमार बैगा उम्र 36 वर्ष निवासी सूदी थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.)
02- कैलाश सिह पिता देव प्रताप सिह गोड उम्र 22 वर्ष निवासी देवरी थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.)
03- भुलई बैगा पिता राम प्रताप बैगा निवासी बेलहवा थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.)
मनीष खत्री (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन तथा राहुल कुमार सैयाम अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी के व्दारा थाना प्रभारी चितरंगी को सम्पूर्ण बल के साथ दिनांक 12-13/07/2025 की दरमियानी रात कांबिग गस्त कर माननीय न्यायालयो के प्रकरणो में वर्षो से फरार स्थाई वारंटियो/गिरफ्तारी वारंटियो एव गंभीर अपराधो मे फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु और गुण्डा /निगरानी बदमाशो की चेकिंग करने के निर्देश प्राप्त हुआ था। वरिष्ठ अधिकारी महोदय के निर्देशो के पालन मे थाना चितरंगी के सम्पूर्ण बल के साथ काबिंग गस्त कर किया गया । कांबिग गस्त दौरान क्रमश:
माननीय न्यायालय के प्रक. क्र. 17/2013 में विगत 1 वर्ष 06 माह से फरार स्थाई वारंटी कैलाश सिह पिता देव प्रताप सिह गोड उम्र 22 वर्ष निवासी देवरी थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सिगरौली (म.प्र.) व्दारा 1000 रूपये का ईनाम उदघोषित किया गया था।
माननीय न्यायालय के प्रक. क्र. 674/2016 में विगत 06 माह से फरार स्थाई वारंटी छोटई पिता रामकुमार बैगा उम्र 36 वर्ष निवासी सूदी थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सिगरौली (म.प्र.) व्दारा 500 रूपये का ईनाम उदघोषित किया गया था।
माननीय न्यायालय के प्रक. क्र. 609/2013 में विगत 05 माह से फरार स्थाई वारंटी भुलई बैगा पिता राम प्रताप बैगा निवासी बेलहवा थाना चितरंगी जिला सिगरौली (म.प्र.) जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सिगरौली (म.प्र.) व्दारा 500 रूपये का ईनाम उदघोषित किया गया था।
उपरोक्त तीनो ईनामी स्थाई वारंटियो को मुखबिरो से समन्वय स्थापित कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय के प्रकरणो में जारी 01 गिरफ्तारी वारंटी को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और क्षेत्र के सभी गुण्डा/निगरानी बदमाशो की चेकिंग किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान –
निरी. सुधेश तिवारी (प्रभारी थाना चितरंगी ),उनि. सुरेन्द्र यादव, उमेश तिवारी , सउनि रामजी पाण्डेय, रमेश प्रसाद कोल , मनीष सेन , मोहन पनाडिया ,आर.डी.वर्मा ,आर. मुकेश पाण्डेय ,वीर प्रताप सिह, सुभाष पाल ,सुदर्शन चौहान, धन सिह, शुभम पटले , सचिन शुक्ला , जितेन्द्र तिवारी, शिवकुमार पटेल , अमलेश कुमार सिह, रामाश्रय साकेत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
सिंगरौली/सीधी से बाबू श्री मान सिंह चंदेल की ब्यूरो रिपोर्ट